15 जून से सड़क पर उतरेगी नगर निगम की टीम

15 जून से सड़क पर उतरेगी नगर निगम की टीम

पटना : पटना नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा कर्मियों का 15 जून को सेकेंड मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। रात्रि 11 बजे से दो बजे तक मॉक ड्रिल के माध्यम से रात्रि में सफाई व्यवस्था एवं संप हाउस कर्मियों के कार्यो का जायजा लिया जाएगा एवं उनके रियल टाइम की मॉनिटरिंग की जाएगी। गौरतलब है कि मॉनसून के पहले से ही नाला उड़ाही एवं सफाई व्यवस्था को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जा चुका है। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर जल निकासी में आ रही परेशानी, नाला उड़ाही की गुणवत्ता तथा तकनीकी पहलुओं की जांच भी पदाधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से समय समय पर की जा रही है। गौरतलब है कि 28 मई को भी नगर निगम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था।

22Scope News

वॉकी टॉकी से रहेंगे सभी एक दूसरे से कनेक्ट

नगर आयुक्त के निर्देश पर एक साथ शनिवार की रात्रि में टीम एक साथ सभी वार्डों में रवाना होगी एवं वॉकी टॉकी के माध्यम से सभी एक दूसरे से कनेक्ट होकर वस्तु स्थिति की जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष से पटना नगर निगम द्वारा वॉकी टॉकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वर्ष भी मानसून के दौरान प्रभावी ढंग से इसका उपयोग सुनिश्चित करवाने के लिए मॉक ड्रिल के दौरान कर्मियों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली जाएगी।

संप हाउस के इनलेट एवं आउटलेट की की जाएगी जांच

मॉकड्रिल के दौरान सभी अंचल में स्थित संप हाउस के इनलेट, आउटलेट, ग्रेटिंग एवं कनेक्टिंग नालों सहित मेनहॉल और कैचपिट के सफाई की जाँच की जायेगी। जिससे वर्षा के दौरान जलनिकासी सुनिश्चित की जा सके।

15 जून से तैनात की जाएगी क्विक रिस्पांस टीम

पटना नगर निगम द्वारा मानसून के दौरान सक्रिय रहने वाली क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की भी तैनाती 15 जून से की जा रही है। यह टीम बरसात होने के साथ ही अलर्ट होकर जल निकासी सुनिश्चित करवाती है।

सफाई एवं जलनिकासी के संसाधनों के उपयोग की होगी जांच

मॉक ड्रील के दौरान पटना नगर निगम द्वारा स्वीपिंग मशीन द्वारा सड़को की धुलाई,सफाई कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्य के दौरान मानकों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि सभी अंचलों में सफाई के सभी संसाधन, मशीनें एवं मानसून के दौरान जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। इसके साथ ही सभी कार्यपालक पदाधिकारी, जोनल ऑफिसर, नोडल ऑफिसर एवं डीपीएस पर नियुक्त पदाधिकारियों भी मॉकड्रील के दौरान अलर्ट मोड पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े : पटना रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूटपाट व छिनतई मामले में 8 गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: