भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में आज प्रधानमंत्री का दौरा है और प्रधानमंत्री के दौरा से ठीक पहले देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में हेड क्लर्क के पद पर पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि मृतक प्रभु नारायण मंडल जिला स्तरीय खिलाड़ी थे और वे महेंद्र सिंह धोनी के साथ सद्भावना कप में खेल चुके हैं। क्रिकेट खिलाड़ी की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
Highlights
Bhagalpur के टीएनबी लॉ कॉलेज का छात्र है आरोपी
बताया जा रहा है कि हत्या का आरोप Bhagalpur के टीएनबी लॉ कॉलेज के एक छात्र संजीव झा पर लगा है जिसे पुलिस ने देर रात ही हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद Bhagalpur सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी समेत तीन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी संजीव 2017 में फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है। उसी वर्ष मृतक प्रभु नारायण मंडल ने भी किसी बात पर उसकी पिटाई की थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रहा था। आशंका जाहिर की जा रही है कि उसी रंजिश में संजीव ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
भाई के साथ खड़ा थे मृतक
मृतक के भाई ने बताया कि रविवार की देर रात भारत पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद दोनों भाई अपने क्वार्टर के बाहर खड़ा हो कर बात कर रहे थे तभी आरोपी संजीव पहुंचा और पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। गोली लगने के बाद आनन फानन में उसे अस्पताल पहुँचाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली मृतक के सीने में लगी है।
तेजस्वी यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- फिर आए हैं Bihar, इस बार झूठा व जुमला नहीं, सही वादा किजिए…
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद Bhagalpur सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी समेत तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के भाई से घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी संजीव को भी देर रात हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।