मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के बालूघाट में शनिवार की देर रात को केमिकल ब्लास्ट से पूरा इलाका दहला उठा. इस घटना में एक शख्स के चिथड़े उड़ गए. ब्लास्ट के बाद पूरे कमरे में आग लग गई. लोग घर से निकल कर बाहर भागने लगे. घटना जिले के नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र की है. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ये ब्लास्ट सुनील कुमार के मकान में हुआ.
बालूघाट इलाके में श्रीराम जयराम मंदिर के पीछे एक फ्लैट की तीसरी मंजिल में केमिकल ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट होते ही पूरा इलाका धमाके से दहल गया. मकान भी पूरी तरह से हिल गई. इस घटना में एक व्यक्ति के परखच्चे उड़ गये. ब्लास्ट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना पर नगर थाने की सिकंदरपुर ओपी के पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मकान में मिला अधजला शव
मकान के जिस फ्लैट में ब्लास्ट हुआ है उसी फ्लैट में एक व्यक्ति का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने छानबीन करने के बाद कमरे को सील कर दिया है. साथ ही इस मकान में रहनेवाले सभी 6 फ्लैट के किरायेदारों का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने मकान मालिक सुनील कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के लिए एफएसएल की टीम भी लाई गई है.
दो साल पहले भी इस क्षेत्र में हुआ था विस्फोट
बताते चलें कि 2 साल पहले ब्रह्मपुरा थाना के लक्ष्मी चौक के समीप एक बंद घर में विस्फोट हुआ था. घटना में महिला समेत तीन लोग झुलस गए थे. धमाका इतना जोड़दार था कि खिड़की, दरवाजे का परखच्चे उड़ गये थे. पुलिस आज तक ये नहीं पता लगा सकी की विस्फोट कैसे हुआ था.
मुजफ्फरपुर : दूसरे दिन भी 9 लोगों की निकाली गयी आंखें, ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टरों पर दर्ज होगा मामला