Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनावी बिगुल फूंके तेज प्रताप, जारी की पहली लिस्ट, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व विधायक तेज प्रताप यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। राजद ने उन्हें पार्टी से जब निकाला तब से ही वह नई पार्टी की तलाश में लगे थे। तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) है। आज यानी 13 अक्टूबर को उनकी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। जेजेडी ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें तेज प्रताप यादव का भी नाम है वह अपनी परंपरागत सीट महुआ से चुनाव लड़ने जा रहे...

टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा, जियो पेमेंट्स बैंक ‘एडवांस इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन’ का करेगा इस्तेमाल

 Desk. जियो पेमेंट्स बैंक को फ़ास्टैग ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन पर आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए दो टोल प्लाज़ा का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जियो पेमेंट्स बैंक, एक डिजिटल-फर्स्ट पेमेंट्स बैंक है और जियो फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इसे गुरुग्राम - जयपुर के बीच शाहजहांपुर और मनोहरपुरा में प्रबंधन के लिए दो टोल प्लाज़ा मिले हैं । मल्टीलेन, फ़्री फ़्लो टोलिंग सिस्टम, टोल वसूल करने का एक तरीका है जिसमें वाहन की पहचान कर उसे क्लासिफ़ाई करना और टोल चार्ज करना शामिल है। इस नई व्यवस्था में टोल प्लाज़ा पर...

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार बिहार आएंगे शाह, नामांकन सह चुनावी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर पटना आ रहे हैं। शाह 16, 17 और 18 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे। वह नामांकन सह चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसकी जानकारी आज यानी 13 अक्टूबर को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। एक तरफ एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद खबर है कि रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। एनडीए में उन्हें छह सीटें मिली हैं। उनकी मांग इससे अधिक है। इस बीच सोमवार को पटना में होने वाली...

चिराग की पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, सांसद की बेटी कोमल का भी नाम

पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर इस बार (2025) चुनाव लड़ेगी। किस सीट से किस प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा उनके नाम सामने आने लगे हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद चिराग को 29 सीटें मिली हैं। आज यानी 13 अक्टूबर को पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी लेकिन किसी कारण टल गई। इसके पीछे बहुत स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

Goal 7 22Scope News

LJP (R) पार्टी के सीट और संभावित उम्मीदवारों के नाम

1. मढ़ौरा – अयूब खान के बेटे सैफ अली खान

2. ब्रह्मपुर – हुलास पांडेय (सुनील पांडेय के भाई हैं. इनका भतीजा विशाल प्रशांत तरारी से विधायक है)

3. साहेबपुर कमाल – सुरेंद्र विवेक

4. लालगंज – रमा सिंह (या उनकी बेटी श्वेता लड़ सकती हैं)

5. मोरवा – अभय सिंह

6. सिमरी बख्तियारपुर – संजय सिंह

7. राजापाकड़ – मृणाल पासवान के बेटे

8. गायघाट – कोमल (सांसद वीणा देवी की बेटी)

9. फतुहा – रणधीर यादव

10. बखरी – संजय पासवान

11. अरवल – सुनील यादव

12. मखदुमपुर – रानी चौधरी

13. अगिआंव – ज्योति देवी

14. हायाघाट – शाहनवाज अहमद कैफी

15. राजगीर – परशुराम पासवान

16. हिलसा – रंजीत डॉन की पत्नी कुमारी दीपिका

17. एकमा – मुन्ना

18. ओबरा – प्रकाश चंद्र

19. गया – श्याम देव पासवान

20. कदवा – विभूति पासवान

21. बलरामपुर – संगीता कुमारी

22. सोनबरसा – रीना पासवान

23. हिसुआ – धीरेंद्र मुन्ना

24. कसबा – शंकर झा बाबा

25. सुगौली – (नाम तय नहीं)

26. साहेबपुर कमाल – सुरेंद्र विवेक

यह भी देखें :

BJP-JDU बराबर-बराबर पर लड़ रही चुनाव

आपको बता दें कि एनडीए में सीटों का बंटवारा बीते रविवार 12 अक्टूबर को हुआ है। तय हुआ है कि बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी। वहीं सहयोगी दल हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को छह-छह सीटें दी गई हैं। चिराग के खाते में 29 सीटें हैं। सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है लेकिन माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा छह सीट से नाराज हैं। वे लगातार ट्वीट कर अपनी बात रख चुके हैं। उधर जीतन राम मांझी को भी छह सीटें मिली हैं। हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि वे हर हाल में एनडीए के साथ रहेंगे।

यह भी पढ़े : NDA गठबंधन में चिराग को बल्ले-बल्ले, सब चीजों में मारी बाजी

Related Posts

राजद विधायक, कांग्रेस विधायक व पूर्व सांसद ने ग्रहण की BJP...

पटना : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में राजद के निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ,...

चुनावी बिगुल फूंके तेज प्रताप, जारी की पहली लिस्ट, महुआ से...

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व विधायक तेज प्रताप यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।...

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार बिहार आएंगे शाह, नामांकन सह...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर पटना आ रहे...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel