NEW DELHI: दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी की गई है. इस बार फुल क्रीम की कीमत 66 रुपये की गई गई जो पहले 63 रुपये थी. वहीं भैंस का दूध 65 रुपये की जगह अब 70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. यह बढ़ोत्तरी केंद्र सरकार की ओर से संसद में बजट पेश करने के दो दिनों बाद की गई है. देश की सबसे बड़ी दूध व दूध से बने उत्पादों की कंपनी अमूल समेत कुछ अन्य कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि की है. अमूल ने दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ाए हैं. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. अमूल के साथ ही पराग और मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की है.

अमूल दूध की कीमतें पिछले एक साल के दौरान तीन बार बढीं
पिछले एक वर्ष में दूध की कीमतों में तीन बार बढ़ोत्तरी की गई थी. इससे पहले अक्टूबर-2022 में अमूल के दूध महंगे हुए थे. अक्टूबर से पहले अगस्त महीने में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. इससे पहले अमूल गोल्ड एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है. अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हो गया है. आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, भैंस का दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा.
एक वर्ष में कीमतों में की गई 8 रुपये की बढ़ोत्तरी
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 58 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाले
अमूल गोल्ड की कीमत मार्च-2022 में 60 रुपये, अगस्त में 61 रुपये,
अक्टूबर में 63 रुपये और अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गई.
इस तरह कंपनी ने मार्च- 2022 से अब तक
अमूल गोल्ड की कीमत में 8 रुपये लीटर का इजाफा किया है.
कंपनी की ओर से बताया गया है कि कीमतों में यह वृद्धि दूध
के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है.
कंपनी की मानें तो केवल पशुओं के चारे की लागत में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.