रांची: रिम्स में इलाजरत प्रशांत बोस की पत्नी नक्सली कमांडर शीला मरांडी को आर्थे वार्ड से आगे के इलाज के लिए कैदी वार्ड में भेज दिया गया है।
गिरने से शीला मरांडी का हाथ टूटने के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था.
उसे हट्टी विभाग के डॉक्टर गोविंद गुप्ता की देखरेख में रखा गया है. डॉक्टर उनके हाथ का ऑपरेशन शीघ्र करेंगे.
गौरतलब है कि हाथ की हड्डी टूटने के बाद जेल प्रशासन ने बुधवार को उसे रिम्स में भर्ती कराया था. उसे कैदी वार्ड में भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है.
सराइकेला पुलिस ने 2021 में एक करोड़ के इनामी तथा 70 से अधिक नक्सली महले के मुख्य आरोपी प्रशांत बोस व उसकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ्तार किया था.
इस दौरान उनके साथ चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था. सभी को कुछ दिनों तक सरायकेला जेल में रखने के बाद वर्ष 2023 में सुरक्षा कारणों से प्रशांत बोस, शीला मरांडी तथा गिरफ्तार अन्य चार नक्सलियों को होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.
तबीयत खराब होने पर नक्सली शीला मंराडी को पहले भी रिम्स में भर्ती कराया गया था.