रिपोर्ट : श्याम
कटिहार : बाढ़ पीड़ितों के लिए एनडीआरएफ देवदूत की भूमिका में है। कुर्सेला प्रखंड के शेरमारी गांव में बुधनी देवी को अचानक जब प्रसव पीड़ा हुआ है तो पूरी तरह प्रखंड मुख्यालय से कटे इस इलाके तक पहुंच कर एनडीआरएफ की टीम ने बुधनी देवी को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। जहां बुधनी देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, फिलहाल जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ है। उसके लिए पूरे इलाके में एनडीआरएफ टीम की तारीफ हो रही है। दरअसल कटिहार कुरसेला प्रखंड का शेरमारी गांव पूरी तरह गंगा की बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ के कारण प्रखंड मुख्यालय से इस गांव का संपर्क लगभग कट चुका है। बच्ची की दादी उषा देवी ने कहा कि बाढ़ के कहर के बीच उफनती गंगा नदी में बच्ची का जन्म होने के कारण इस बच्ची का नाम गंगा रखा गया है।
बाढ़ के बीच गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
उषा देवी ने त्रासदी की इस घड़ी में फरिश्ता बन कर आए एनडीआरएफ के सहयोग के लिए उनका आभार जताया। स्वास्थ्य कर्मी संगीता ने कहा कि फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ हैं। सेवा को सम्मान मिलने से उत्साहित एनडीआरएफ के अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि कुर्सेला बीडीओ द्वारा उन लोगों को सूचना दी गई थी कि एक प्रसव पीड़िता शेरमारी गांव में पानी में घिरी हुई है। उस पूरे इलाके की कनेक्टिविटी प्रखंड मुख्यालय से लगभग कट चुकी है। ऐसे में उन लोगों ने उफनती गंगा के लहरों में रेस्क्यू कर बुधनी देवी को एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पूरे इलाके में एनडीआरएफ के इस कार्य की तारीफ हो रहा है।