NEET UG Counseling : सेंट्रल कोटा के लिए प्रक्रिया शुरू, समय-सीमा निर्धारित

NEET UG Counseling: सेंट्रल कोटा के लिए प्रक्रिया शुरू, समय-सीमा निर्धारित

रांची: मेडिकल काउंसिलिंग कमिटी (एमसीसी) द्वारा सेंट्रल कोटा की सीटों पर NEET UG के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज, 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस काउंसिलिंग प्रक्रिया  (NEET UG Counseling) में विभिन्न चरणों की समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है, जिनका पालन करना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा।

 

NEET UG Counseling : पहला राउंड –

सीट मैट्रिक्स जारी करने की तिथि: 14 से 16 अगस्त

रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की तिथि: 14 से 20 अगस्त

च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की तिथि: 16 से 20 अगस्त

सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया: 21 से 22 अगस्त

सीट एलॉटमेंट रिजल्ट: 23 अगस्त

रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग की तिथि: 24 से 29 अगस्त

NEET UG Counseling : दूसरा राउंड

सीट मैट्रिक्स जारी करने की तिथि: 4 से 5 सितंबर

रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की तिथि: 5 से 10 सितंबर

च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की तिथि: 6 से 10 सितंबर

सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया: 11 से 12 सितंबर

सीट एलॉटमेंट रिजल्ट: 13 सितंबर

रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग की तिथि: 14 से 20 सितंबर

NEET UG Counseling : तीसरा राउंड –

काउंसिलिंग प्रक्रिया: 25 सितंबर से 12 अक्टूबर

स्ट्रे वैकेंसी राउंड:

प्रोसेस: 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: