PATNA: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज देश उन्हें याद कर रहा है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर महागठबंधन के कई मंत्री और नेता भी मौजूद रहे. स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों को देश से खदेड़ने में सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका रही. उनके बारे में आने वाली पीढ़ियों को भी जानने की जरुरत है. हम सभी उनके पराक्रम और उनकी शौर्य गाथा को जानते हैं.
बिहार से रहा है नेताजी का नाता
बिहार से भी नेताजी का नाता रहा है. यहां वह कई बार आ चुके हैं.
ऐसे में उनकी जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन होता आ रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनकी जयंती पर
उन्हें राज्य भर में याद किया जा रहा है.
गांधी मैदान स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सहित कई मंत्री और नेताओं ने पटना स्थित
गांधी मैदान में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण
कर उन्हें याद किया. साथ ही बिहार से उनकी जुड़ी स्मृतियों और उनके शौर्यगाथा को भी वक्ताओं ने बताया.
रिपोर्ट: प्रणव