नवनिर्वाचित PACS अध्यक्ष को मारी गोली, पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में…

PACS

नालंदा: बिहार में पैक्स चुनाव पांच चरणों में होना है। अभी पहले चरण का मतदान और मतगणना ही हुआ है और अपराधियों ने पैक्स चुनाव में होने वाली रंजिशों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला नालंदा से देखने को मिला जहां बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी। गोली लगने से नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल की पहचान बिहारशरीफ के नगमा पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिव चरण के रूप में की गई। वे मतगणना में जीत के बाद अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में उनके ऊपर अपराधियों ने हमला कर दिया और गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है।

बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में पैक्स चुनाव के मतगणना में शिवचरण की जीत हुई थी जिसके बाद वे रात के करीब दस बजे घर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि एक नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दी है। पैक्स अध्यक्ष के चुनाव का मतगणना में जीत दर्ज करने के बाद वे घर जा रहे थे तभी उनके ऊपर हमला की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हारे हुए प्रत्याशी से उनकी कहासुनी हुई थी। फ़िलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  LJP का 25वां स्थापना दिवस आज, पारस और चिराग गुट आज दिखाएंगे अपना दम

PACS PACS PACS

PACS

Share with family and friends: