Hazaribagh : कंस्ट्रक्शन कंपनी में तैनात नाईट गार्ड की रहस्यमयी स्थिति में मौत, इस मांग पर अड़े परिजन…

Hazaribagh

Hazaribagh : हजारीबाग के बरकट्टा के जीटी रोड पर स्थित राजकेशरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के बरकट्ठा स्थित कोषमा कैंप कार्यालय में कार्यरत नाईट गार्ड की अचानक रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गई। मौत के बाद सभी कर्मियों में भागमदौड़ी मच गई। हालांकि घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दे दी गई है।

Hazaribagh : ग्रामीण कंपनी के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे

मृत कर्मा का नाम अख्तर अली है जो कि घंघरी गांव का रहने वाला था। मौत की खबर के बाद परिजन और ग्रामीण कैंप कार्यालय पहुंचे तो देखा कि गार्ड अख्तर अली की मौत हो गई है। रात में ही ग्रामीण कंपनी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन कंपनी के लोग रविवार को पुहंचे पहुंचे। इसी बीच ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर कैंप कार्यालय के मेनगेट के पास शव को रखकर जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें- Shocking : एयरपोर्ट पर महिला ने उतार दिये कपड़े और करने लगी सेक्स करने की डिमांड, फिर जो हुआ… 

ग्रामीण मुआवजे में मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की मांग पर अड़े थे। इसी बीच ग्रामीणों के मांग के समर्थन में जिप सदस्य कुमकुम देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। वार्ता के क्रम में मुआवजा राशि पांच लाख रुपए देने पर ग्रामीण अड़ गए। लेकिन कंपनी के पदाधिकारियों ने तीन लाख देने की बात कही। उसमें एक लाख फिलहाल और बाकी के दो लाख बाद में देने की बात कही। इसपर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी था।

Share with family and friends: