बांका : सोमवार को Darjeeling जिला में नई जलपाईगुड़ी सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। इस ट्रेन में बिहार के बांका के एक व्यक्ति भी सवार थे जो बाल बाल बच गए। अपने परिवार को मामले की जानकारी देते हुए बांका के बौंसी थानांतर्गत पंडा टोला निवासी निर्मल झा ने बताया कि वह नई जलपाईगुड़ी स्टेशन से रामपुर हाट आ रहे थे। इसी दौरान ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। रेल की बोगियों में फंसे यात्री बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। जोरदार टक्कर आवास सुन आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की तरफ दौड़ कर पहुंचे और फंसे लोगों को निकालने लगे। मामले की खबर मिलने के बाद रेलवे और राज्य की प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। एनडीएआरएफ, एसडीआरएफ, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया।
बाद में राज्यपाल सीवी आनंद बोस और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम आगे की बोगी में यात्रा कर रहे थे इसलिए सुरक्षित बच गये। हादसा के बाद आधा घंटे रुकने के बाद दो किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क पर आने के बाद ग्रीन लाइन निजी बस पकड़कर दुर्गापुर पहुंचकर अपने दोस्त के घर पहुंचा। इस दौरान लोगों ने घटना में सुरक्षित रहने पर निर्मल को शुभकामनाएं दी है। कहा कि जबरदस्त हादसा हुआ था। यात्रियों की भीड़ व चिल्लाहट अभी भी उनके जेहन से नहीं उतर रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
तेजस्वी ने BJP पर भोजपुरी में किया हमला, कहा देश की जनता…
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट