PATNA : नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री की तरह एक्ट नहीं कर रहे हैं. वो अब हर निर्णय के लिए आरजेडी को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस डील की बात हमने की थी वो सही साबित हो रही है. जिसकी बात हमने की थी वैसे ही मुख्यमंत्री एक्ट कर रहे हैं. जिसमें तेजस्वी यादव को कैबिनेट विस्तार के लिए फैसला करने के लिए छोड़ दिया है. इस बयान से डील की पूरी पुष्टि हो जाती है.

नीतीश : सुधाकर सिंह के जेडीयू हमला पर बोले- आरजेडी को करनी चाहिए कार्रवाई
पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी नेता सुधाकर सिंह के नीतीश पर दुबारा हमला बोलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी भी सरकार में है, तो वो पहले अपनी पार्टी के लोगों से क्यों नहीं पूछते हैं. बता दें कि सुधाकर सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि नीतीश कुमार अपराधियों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.
‘पार्टी की बैठक को इल्लीगल बताने का कोई मतलब नहीं बनता’
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा
कि जो लोग पार्टी की बैठक को इल्लीगल बता रहे हैं
वह आठवां अजूबा होगा. जो बैठक होनी है
उससे पार्टी को मजबूती मिलेगी, कुछ लोगों को इससे बहुत दिक्कत हो रही है.
उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ताओं की बैठक होने वाली है
वह जदयू पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं. लीगल ओर इल्लीगल
घोषित करने का कोई मतलब नहीं है. जो बैठक हो रही है
वह जदयू कार्यकर्ताओं के साथ ही हो रही है ना कि
दूसरे पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ. पार्टी रोज कमजोर होते जा रही है, बर्बाद होते जा रही है वैसे मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए हम लगे हुए है.