सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहले और दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है। अब हर पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 22 अक्टूबर को ताबड़तोड़ रैली की। गोपालगंज के बाद सिवान में नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। इससे पहले मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले में उन्होंने बड़ी जनसभा की थी।
नीतीश कुमार ने कहा- उस दौर में बिहार में अपराध अपने चरम पर था और विकास नाम की कोई चीज नहीं थी
सिवान के बड़हरिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी शासनकाल की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि उस दौर में बिहार में अपराध अपने चरम पर था और विकास नाम की कोई चीज नहीं थी। शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि उस समय सिर्फ परिवारवाद हावी था न कोई विकास योजना थी और न ही आम जनता की भलाई के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए। सिवान के सभा में एनडीए प्रत्याशी व मंत्री मंगल पांडे, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित एनडीए के कई प्रत्याशी और नेता मौजूद रहे।
सिवान में प्रचंड बहुमत से जीत होगी फिर एक बार लौट रही है NDA सरकार – दिलीप जायसवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज सिवान जिले के राम अयोध्या उच्च विद्यालय बड़का गांव पचरुखी के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित एनडीए समर्थित प्रत्याशीगण सिवान (105) से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री मंगल पांडे बड़हरिया (110) से जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव पटेल, गोरियाकोठी (111) से भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह एवं महाराजगंज (112) से जदयू प्रत्याशी हेम नारायण साह की ‘आशीर्वाद जनसभा’ में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा एवं सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा सहित वरिष्ठ नेतागणों के साथ सम्मिलित हुए। इस विशाल जनसभा में उपस्थित देवतुल्य जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान किया। सिवान जिले की जनता जनार्दन एनडीए को भारी मतों से समर्थन देने और विकास वाली सरकार दोबारा बनाने के लिए संकल्पित है।
यह भी देखें :
जनता इस बार फिर NDA सरकार को चुनने के लिए तैयार है – मंगल पांडे
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज सिवान जिला के बड़का गांव में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा में जनता का अपार उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल सहित एनडीए के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही। मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि एनडीए सरकार की दूरदर्शी सोच और विकास दृष्टि से महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार और बिहार के हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन देने की प्रतिबद्धता झलकती है। इस जनसभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता इस बार फिर एनडीए सरकार को चुनने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े : गोपालगंज में मंच से बोले CM नीतीश- इन सब लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगवा देना, भूलना मत
Highlights