मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए विधानमंडल पहुंचे नीतीश

मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए विधानमंडल पहुंचे नीतीश

पटना : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र की शुरुआत आज यानी 22 जुलाई से हो रही है। यह सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा। बिल्कुल छोटा सत्र है लेकिन हंगामेदार ज्यादा रहने की संभावना है। मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार विधानमंडल पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार सहित कई और मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंचे।

आपको बता दें कि विपक्ष सरकार को बिहार में घट रहे हर उस घटना को लेकर सदन में घेरना चाहेगी लेकिन सरकार भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इस छोटे सत्र में कुल पांच बैठके होंगी।वहीं बिहार सरकार राज्य में एंटी पेपर लीक बिल लाने की तैयारी में है। दोनों सदनों की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। वहीं पहले दिन अनुपूरक बजट पेश होंगे। इसके साथ ही साथ सप्लीमेंट्री बजट पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़े : मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत, हर मुद्दे पर सरकार को घेरना चाहेगी विपक्ष

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: