पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा सांसद तारिक अनवर एक ट्वीट ने बिहार की राजनीति के साथ-साथ पार्टी में हलचल बढ़ा दी है। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तारिक अनवर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह आपसी मामला है। इस पर हम कुछ नहीं कहेंगे लेकिन कांग्रेस कितना भी नेतृत्व बदल ले कभी सत्ता में नहीं आने वाली है।
लोजपा रामविलास के सांसद राजेश वर्मा के बयान को लेकर उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ठीक ही उन्होंने कहा है। इंडिया गठबंधन पूरी तरीके से बिखर जाएगी, इसमें कोई दो राय नहीं है। इसका परिणाम अपने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी दिखा। दिल्ली में किस प्रकार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग होकर चुनाव लड़ी जिसका नतीजा सबके सामने है।
यह भी देखें :
सांसद तारिक अनवर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे। साथ ही पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़े : सांसद मनीष वर्मा ने कहा- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा INDIA गठबंधन
विवेक रंजन की रिपोर्ट