बोकारो, धनबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर हजारों मामलों को किया गया निपटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार चेयरमैन ने किया उद्घाटन

Dhanbad– जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, फैमिली जज तौफीकुल हसन, बार अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जीतेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया.

लोक अदालत में 11 हजार मामलों का निपटारा कर 1 करोड़ 35 लाख 3 हजार  6 सौ रुपये की रिकवरी की गई है. इसके साथ ही पांच लोगों के बीच 1 करोड़ 29 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

लोक अदालत में किसी की हार नहीं होती, दोनों पक्ष की रजामंदी से होता है फैसला

इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक, आर्थिक और सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है. नेशनल लोक अदालत संविधान की इस परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

लोक अदालत में कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है. साथ ही मानसिक शांति भी मिलती है.  प्रेम और सौहार्द भी बना रहता है.  यहां किसी की हार नहीं होती बल्कि दोनों पक्ष जीत कर ही जाते है. इसका कारण है कि विवादों का निपटारा पक्षकारों की रजामंदी से की जाती है.  23 नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह में किया जा रहा है.

बोकारो में भी किया गया लोक अदालत का आयोजन 

22Scope News

इधर बोकारो सिविल कोर्ट परिसर और तेनुघाट कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन कर करीबन 11 हजार मामलों को निष्पादन किया गया. इसके लिए बोकारो कोर्ट परिसर में 19 और तेनुघाट कोर्ट परिसर में 12 बेंच का गठन किया गया. इसमें   बैंक ॠण, पारिवारिक विवाद के साथ ही छोटे-मोटे विवादों का  निपटारा किया गया.

रिपोर्ट- राजकुमार, चुमन 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *