38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत

बांग्लादेश को 188 रनों से हराया

चटगांव : पहले टेस्ट मैच- भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट मैच जीत लिया है.

चटग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 188 रनों के बड़े अंतर से हराया.

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों की जरूरत थी, लेकिन पांचवें और आखिरी दिन पूरी टीम 324 रनों पर सिमट गई.

india1

दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बनाए 324 रन

भारत की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और अश्विन को एक-एक विकेट मिले. दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे और दूसरी पारी में दो विकेट पर 258 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. वहीं बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 324 रन ही बना सकी.

india12

कुलदीप यादव टेस्ट में पहली बार बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

भारत को मैच जिताने में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 8 विकेट झटके. कुलदीप ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 खिलाड़ियों को आउट किया. उन्हें शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

india123

22 महीने बाद टेस्ट टीम में कुलदीप यादव ने की वापसी

कुलदीप यादव ने 22 महीने बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की. वह मार्च 2021 में टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट खेले थे. तब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. उसके बाद से कुलदीप को फिर टेस्ट में मौका नहीं मिला. हालांकि इस दौरान उन्हें कभी-कभार सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय दल में जगह दी गई. कुलदीप यादव अब 8 टेस्ट मैच में 34 विकेट ले चुके हैं.

पहले टेस्ट मैच : बल्लेबाजी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार बैटिंग की. इस मुकाबले के पहली पारी में पुजारा, गिल, अय्यर, अश्विन और कुलदीप यादव ने बांग्लादेश गेंदबाजों को खूब परेशान किया और उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे. भारत के लिए इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा और भारत की स्थिति मुकाबले में मजबूत कर दी.

गेंदबाजी में कुलदीप, सिराज और अक्षर ने किया कमाल

बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए पहली पारी में कमबैक कर रहे कुलदीप यादव ने पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं सिराज ने अपनी रफ्तार से बांग्लादेश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने कुल 8, अक्षर पटेल ने 5 और मोहम्मद सिराज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किया.

पहले टेस्ट मैच : बांग्लादेश का गेंदबाजी में औसत प्रदर्शन

बांग्लादेश टीम की हार का एक बड़ा कारण टीम की गेंदबाजी का औसत प्रदर्शन रहा. दरअसल, पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया के 4 प्रमुख बल्लेबाजों को सिर्फ 112 रनों पर आउट कर दिया था. यहां से लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने देगी. पर इसके बाद पुजारा और अय्यर ने बड़ी साझेदारी निभाई और भारत को बड़े स्कोर की ओर ले गए. बांग्लादेश के गेंदबाज के पास अय्यर और पुजारा को आउट करने का एक भी तरीका काम नहीं कर सका.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles