बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना से बड़ी खबर आ रही है। बाढ़ पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुमित उर्फ जैलरवा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या, लूट और अपहरण सहित करीब एक दर्जन मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी। कुख्यात अपराधी सुमित जेल से निकलने के बाद हथियार के साथ रील बनाता था।
एएसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अपने घर पहुंचा है तभी चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान फायरिंग करने का प्रयास भी अपराधी ने किया। जैलरवा को पकड़ने के दौरान एक चौकीदार घायल हो गया। बख्तियारपुर, एनटीपीसी और पंडारक सहित कई थानों की पुलिस को इसकी तलाश थी।
विकास कुमार की रिपोर्ट