निशाने पर हेमंत,राज्यपाल से मिले छात्र नेता जयराम महतो
Ranchi-अब निशाने पर हेमंत – छात्र नेता जयराम महतो ने विधायकों की तरह मुख्यमंत्री का भी विरोध करने की घोषणा की है.
सदन के अंदर खतियान आधारित नियोजन नीति को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर छात्र नेता जयराम महतो ने तंज कसते हुए कहा कि फुटबॉल खेलने वाला खिलाड़ी जमीन से जुड़ा होता है.
मैं भी फुटबॉल खेलता हूं, इसलिए जमीन की जरुरतों को समझता हूं.
उसी पीड़ा और त्रासदी को सामने लाने की कोशिश करता रहता हूं.
लेकिन सच्चाई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियानधारियों का साथ अब छोड़ दिया है.
इसके उलटअब वे इसके विरोध में खड़े हो गए हैं.
इसलिए अब हमें मुख्यमंत्री की खिलाफ भी रणनीति बनानी होगी, विरोध की रणनीतियां तैयार करनी होगी.
दूसरे विधायकों की तरह मुख्यमंत्री का भी हमें विरोध करना होगा.
इस बीच खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग को लेकर जयराम महतो ने आज राज्यपाल से भी मुलाकात किया.
राज्यपाल से मिलकर लौट रहे जयराम महतो ने कहा कि राज्यपाल ने भी स्थानीय नीति के निर्धारण को जरुरी माना है और इस संबंध में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
अब हम पूरी ताकत के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे और इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे.
मुख्यमंत्री के साथ ही सभी दलों के विधायकों का उनके इलाके में विरोध जारी रहेगा.
रिपोर्ट- शाहनवाज