कोलकाता की घटना पर मांझी ने कहा- राज्य सरकार पूरी तरह से फेल

कोलकाता की घटना पर मांझी ने कहा- राज्य सरकार पूरी तरह से फेल

पटना : केंद्रीय मंत्री व हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कोलकाता के आरजी कर कॉलेज एंड अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए रेप की घटना और हत्या पर दुःख जताया है। मांझी ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। वहां की ममता बनर्जी की सरकार को एक्शन लेना चाहिए लेकिन वहां की सरकार एक्शन नहीं ले पा रही है। केंद्र सरकार को ऐसे मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। राज्य सरकार ऐसे मामले के जांच में फेल हो रही है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता में मौलाली से डोरीना चौराहे तक एक विरोध रैली का नेतृत्व किया। जिसमें कोलकाता की महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है चोर मचाए शोर। ममता बनर्जी किसके खिलाफ सड़क पर उतर रही हैं।उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने इस तरीके की घटनाओं का अंजाम दिया है जैसा कि हमें पता है। इस घटना में जो भी शामिल हैं उन पर चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़े : कोलकाता रे’प हत्या’कांड : डॉक्टरों की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल शुरू

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: