रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पटना में हुए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया दी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पटना में राज्य सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की हुई हत्या की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर लोकतंत्र की आवाज को दबाने का झूठा आरोप लगाने वाले दलों को आज जवाब देना चाहिए कि पटना में भाजपा की रैली पर हुए बर्बर लाठीचार्ज में हुई मौत और सैकड़ों घायल लोगों का जिम्मेवार कौन है?
पटना में हुए लाठीचार्ज पर बाबूलाल मरांडी का बयान
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जदयू राजद की सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों की हत्या करने में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की समस्याओं को उठाने ,उसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सत्ता मद में इतने चूर हैं कि उन्हें जनता की आवाज सुनाई नही दे रही।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से घबराए ठगबंधन के लोग चाहे बिहार में हो या बंगाल में या फिर झारखंड में वे अपने खिलाफ उठ रही आवाज को सुनने की ताकत नहीं रखते। उनका आत्मबल कमजोर हो चुका है । आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने के कारण उनमें तिलमिलाहट है,झल्लाहट है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी को याद रखना चाहिए कि यही भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालू राबड़ी सरकार के खिलाफ संघर्ष करके आपको मुख्यमंत्री बनाया ।आज वही भाजपा कार्यकर्ताओं ,जनप्रतिनिधियों पर आप लाठियां बरसा रहे,हत्या करवा रहे। वो दिन दूर नही जब जनता आपको कुर्सी से उतार देगी। समय बहुत बलवान होता है।