बेतिया : बड़ी खबर बेतिया से है जहां मनुआ पुल के मेहदिया बारी में बिजली विभाग की टीम के साथ जन सुराज पार्टी के एक नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। जनसुराज के नेता राजकिशोर चौधरी ने स्मार्ट मीटर लगाने गए जेई के साथ मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार ने आरोपी राजकिशोर चौधरी समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। बेतिया पुलिस ने मारपीट मामले में एक आरोपी राजकिशोर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
मनुआपुल थाना में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि मीटर के खराबी के बाद नया मीटर लगाने गई थी। बिजली विभाग की ओर से पूरे मामले का वीडियो पुलिस को सौंपा गया है। वीडियो में दिख रहा है कि राजकिशोर चौधरी बातचीत करते-करते जेई को धकेल कर एक कमरे में बंद कर देते हैं। दबंगई के कारण बिजली विभाग की टीम बिना मीटर लगाए ही वापस लौट गई। आरोपी राजकिशोर चौधरी का आरोप है कि बिजली विभाग ने उन्हें बिना किसी सूचना का कार्रवाई शुरू कर दी। पूरे मामले में मनुआपुल थाना की पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है। आज जन सुराज पार्टी के नेता राज किशोर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत मे भेजनें का करवाई चल रहा है।
यह भी पढ़े : बिजली विभाग की टीम के साथ जनसुराज पार्टी के नेता की दबंगई, जेई के साथ मारपीट
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट