साइबर फ्रॉड के पैसे से मोबाइल खरीद कर बेचनेवाला गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड के पैसे से मोबाइल खरीद कर बेचनेवाला गिरफ्तार

रांची: साइबर फ्रॉड के पैसे से पहले नामी कंपनी के स्टोर से मोबाइल खरीदा, फिर उस मोबाइल को दूसरी दुकानों में कम दाम पर बेचने वाले शातिर को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विष्णु मंडल किया है.

आरोपी का नाम विष्णु कुमार मंडल है. उसे चुटिया थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी, रोड नंबर पांच से पकड़ा गया है.

वह जामताड़ा का रहने वाला है. उसके पास से चार नया मोबाइल  साइबर अपराध में उपयोग एक अन्य मोबाइल, दो सिम व कांड संबंधी डाटा बरामद किया गया है.

इस मामले में साइबर थाना प्रभारी नेहा बाला ने बाताया कि छह मार्च को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी बड़ी तादाद में फर्जी लिंक भेजकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

उगाही के पैसे से आरोपी जियो मार्ट और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से महंगे मोबाइल की खरीदारी करते हैं. फिर दूसरी मोबाइल दुकान पर जाकर कम दाम पर मोबाइल बैच देते थे.

यह काम साइबर अपराधी रांची में रह कर कर रहें है. साइबर पुलिस ने अनुसंधान आगे बढ़ाते हुए साइबर अपराधी विष्णु कुमार मंडल को पकड़ा. जांच में उसके मोबाईल से बैंक का फर्जी एप्लीकेशन व वेबसाइट का फर्जी लिंक और ब्लक मैसेज भेजने का साक्ष्य मिला. व्हाटसऐप चैट से कई साक्ष्य पाये गये.

नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल के माध्यम से जब इंटर स्टेट क्राइम लिंक की जांच की गयी, तो विभिन्न राज्यों के कई बैंक खातों के बारे में शिकायत मिली.

Share with family and friends: