मुजफ्फरपुर : देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ड्रग अवेयरनेस एंड वैलनेस नेवीगेशन DAWN Scheme-2025 को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर द्वारा Orientation cum Capacity Building Programme का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटन प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरधारी उपाध्याय, जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर DOWN कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
‘यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है देश के युवा, बच्चे भी नशे की चपेट में हैं
इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा DAWN Scheme-2025 के तहत गठित जिला स्तरीय इकाई के सदस्यों को उक्त विषय पर संवेदिकरण और जिले में नशा मुक्ति हेतु किये जाने वाले प्रयासों को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए जागरूक करना था। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है देश के युवा, बच्चे भी नशे की चपेट में हैं। इसलिए यह नितान्त आवश्यक है।
DM सुब्रत कुमार सेन ने कहा- नशा मुक्ति के लिए जागरूकता चलाना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि…
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति के लिए जागरूकता चलाना ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु यह आवश्यक है कि नशापान करने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने एवं उनके इलाज की भी समुचित व्यवस्था हो। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सभी कार्यदलों, विभागों को परस्पर बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।
यह भी देखें :
हमें नशा मुक्त जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है – सचिव जयश्री कुमारी
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जयश्री कुमारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि DAWN Scheme-2025 के तहत जिला इकाई के सभी हितधारकों से निवेदन किया कि हम सबका उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकना, नशा पीड़ितों को समझाना और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना है इसके लिए हम सबको अपने अपने स्तर से विशेष रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया कि हमें नशा मुक्त जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजन के बीच व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को किया रवाना
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights