16 नंबर नवनियुक्त सीएम भगवंत मान के लिए क्यों है खास

0

16 नंबर नवनियुक्त सीएम भगवंत मान के लिए क्यों है खास

चंडीगढ़ : 16 नंबर नवनियुक्त सीएम भगवंत मान के लिए क्यों है खास- आम आदमी पार्टी के नेता

भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ले लिया है.

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम पद की शपथ दिलाई.

इसके बाद भगवंत मान ने राज्य की जनता का आभार जताया.

शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहे.

समारोह को लेकर बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. यह समारोह शहीद भगत सिंह नगर जिले में स्थित खटकड़कलां गांव में हुआ. जो स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है.

16 मई 1992 को आयी थी पहली कैसेट

इस बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा कि भगवन मान ने शपथ लेने के लिए 16 मार्च का दिन ही क्यों चुना है. ऐसा कहा जा रहा है कि भगवंत मान का लकी नंबर 16 है और इसलिए वह इसी दिन शपथ ले रहे हैं. वो इस नंबर को खुद के लिए लकी मानते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मान की पहली कैसेट ‘गोभी दीए कच्चीए व्यापारणें आई’ साल 1992 में 16 मई के दिन ही रिलीज हुई थी. इसके अलावा उनकी कॉमेडी कैसेट ‘कुल्फी गर्मा गर्म’ इसी साल (1992) 16 दिसंबर को आई थी. जिससे उन्हें काफी सफलता मिली.

राजनीतिक जीवन में भी लकी नंबर है 16

मुख्यमंत्री भगवत मान के राजनीतिक जीवन से इस नंबर का लिंक जोड़ें तो पता चलता है कि साल 2014 में 16 मई को ही वो पहली बार संगरूर सीट से लोकसभा सांसद चुने गए थे. उनकी यह पहली चुनावी जीत थी, जो उन्हें 16वें लोकसभा चुनाव में हासिल हुई थी. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखा गया है. भगवंत मान ने 16वीं विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर चुनाव लड़ा है. उनकी पार्टी को इसमें 92 सीटों पर सफलता मिली है.

सुखराम उरांव ने की चक्रधरपुर को जिला बनाने की मांग, सीएम ने दिया ये जवाब

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरि कृष्ण प्रसाद के ठिकाने पर छापेमारी

0

Patna– जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरि कृष्ण प्रसाद के रुपसपुर आवास पर निगरानी विभाग की छापेमारी. अब तक की मिली जानकारी अनुसार के आवास से 53 लाख कैश और 5 लाख के पुराना नोट बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई पासबुक, जमना के दस्तावेज और भारी मात्रा मे जेवर बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पुराने नोट के मामले में अलग से मामला दर्ज करवाया जाएगा.

रिपोर्ट- प्रणय 

Big breaking-नक्सली मृत्युंजय भूइयां दस्ता छोड़ कर फरार, 10 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर भीखन गंझू की गिरफ्तारी की सूचना

0

Palamu -नक्सली मृत्युंजय भूइयां बूढ़ा पहाड़ दस्ता छोड़ कर फरार, पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करने की संभावना. दस लाख का इनामी है मृत्युंजय भूइयां. इसके साथ ही यह खबर भी आ रही है कि 10 लाख का इनामी और कुख्यात टीपीसी कमांडर भीखन गंझूको रांची के पंडरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. यद्धपि अब तक उसकी गिरप्तारी की पुष्टी नहीं की गयी है.

रिपोर्ट- संजीत- मुर्शिद 

पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान, जानिये कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर

0

पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान, जानिये कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर

खटकड़कलां : पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान, जानिये कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर- आम आदमी पार्टी के नेता

भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

उन्होंने 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इस समारोह में पंजाब से लाखों लोग जुटे.

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में जानिए

  • आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं
  • संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.
  • लोकसभा सांसद और पंजाब में आप के संयोजक हैं
  • लोकसभा में एक मात्र आम आदमी पार्टी के सांसद है
  • 2014 लोकसभा चुनाव के पहले आप में शामिल हुए थे.
  • पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है.
  • अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं.
  • जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में दबदबा है.
  • युवा नेता भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है.
  • हालांकि आलोचक उन्हें अनुभवहीन बताते हैं और उनपर शराब की लत के आरोप भी लगते हैं.

सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई- भगवंत मान

शपथग्रहण से ठीक पहले भगवंत मान ने ट्वीट किया है- ”सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा. शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं.”

कॉमेडियन रह चुके हैं भगवंत मान

भगवंत मान एक फेमस कॉमेडियन रह चुके हैं जिन्होंने कपिल शर्मा के साथ टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चौलेंज में हिस्सा लिया था. जहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

एक्टिंग में थी दिलचस्पी

बता दें कि भगवंत को शुरू से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी. इसलिए वो फिल्मों में आ गए और उन्होंने फिल्म ‘कचहरी’ से अपने करियर की शुरुआत की.उन्होंने करीब 12 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.

2014 में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

भगवंत मान ने राजनीति की ओर रुख किया और मार्च 2014 में पंजाब की पीपल्स पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वो साल 2014 से लोकसभा के सदस्य हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बनाया गया. अब पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना सीएम का उम्मीदवार बनाया है.

सीएम भगवंत मान ने अपने से 16 साल छोटी गुरप्रीत से रचाई दूसरी शादी

आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

0

आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग पर सुनवाई-

लखीमपुर खीरी कांड में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे

और इस मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग पर

सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.

इसके साथ ही, कोर्ट ने 10 मार्च को एक गवाह पर हमला होने की जानकारी पर कहा कि,

राज्य सरकार सभी गवाहों को सुरक्षा दे. होली की छुट्टी के बाद मामला सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश दिया गया है.

इससे पहले, याचिकाकर्ता की तरफ से वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट को बताया कि,

आशीष को जमानत देने का हाईकोर्ट का आदेश अपराध की गंभीरता के हिसाब से गलत था.

सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि लखीमपुर खीरी मामले में एक गवाह पर बीती रात हमला किया गया.

इस मामले में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

लखमीपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों ने आशीष मिश्रा को जमानत देने के

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 फरवरी के आदेश को चुनौती दी और इस संबंध में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी.

चार किसानों समेत आठ लोगों की चली गई थी जान

जमानत आदेश में हाईकोर्ट ने कहा था कि यह संभव है कि गाड़ी के ड्राइवर ने प्रदर्शनकारियों से खुद को बचाने के लिए रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की हो. गौरतलब है कि तिकोनिया निघासन विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल तीन अक्टूबर को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश की एसआईटी की ओर से 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी.

छठी जेपीएससी की पीटी परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी

झारखंड में 12-14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी हुई शुरू

0

झारखंड में 12-14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की आई बारी

रांची: कोरोना वैक्सीन  – राज्य में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए आज से कोर्बीवैक्स का टीका दिया जायेगा.स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली है. केंद्र सरकार ने झारखंड को 16 लाख से ज्यादा टीका का डोज उपलब्ध करा दिया है. वहीं जिलों काे प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए कोर्बीवैक्स के 8 लाख़ से ज़्यादा डोज आवंटित कर दिये गये हैं.

केंद्र द्वारा दी गयी सूची के अनुसार, राज्य में 12 से 14 साल के करीब 16 लाख बच्चे हैं, जो वर्तमान में झारखंड में मौजूद हैं. इसमें इस आयु वर्ग केे बाहर रहने वाले बच्चों काे अलग कर दिया गया है. आंकड़ा के अनुसार, राज्य में 12 से 13 साल के 7,95,000 बच्चे हैं, जिसमें 4,02,000 बच्चे और 3,93,000 बच्चियां हैं. वहीं 13 से 14 साल के 7,99,000 बच्चे हैं, जिसमें 4,04,000 बच्चे और 3,95,000 बच्चियां हैं.

कोरोना वैक्सीन  – रांची जिले में 2,11,138 बच्चों को लगेगा टीका

रांची जिले में 2,11,138 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में सरकारी व्यवस्था के तहत यह टीका दिया जायेगा. यह स्कूलों के माध्यम से टीका लगाया जायेगा. इसके लिए 15 मार्च 2010 से पहले जन्म लेनेवाले बच्चे पात्र होंगे. आयु की गणना 16 मार्च 2022 से होगी. बिना कोविन एेप के वैरिफिकेशन के टीका नहीं लगाया जायेगा.

पहले चरण के लिए कुल 8,68,320 लाख डोज कोर्बीवैक्स का 24 जिलों को आवंटित किया गया

12 साल के बच्चे 7,95,000

13 साल के बच्चे 7,99,000 को देना है कोर्बीवैक्स टीका

कोविन ऐप पर पहले से स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है

28 दिन बाद लेना होगा दूसरा डोज़

टीका लेने से पहले कुछ ख़ास बातों का रखें ख्याल

सुपाच्य खाना खाकर और पानी पीकर ही टीका लेने जाए

टीका लेने के बाद बुख़ार आये तो पारासिटामोल लीजिए

18 प्लस लोगों को मुफ्त में अब नहीं मिलेगा बूस्टर डोज

कोरोना वैक्सीन के 12 डोज लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल को मिली बेल

अपराधियों ने आंगनबाड़ी सेविका की गोली मारकर की हत्या

0

अपराधियों ने आंगनबाड़ी सेविका की  गोली मारकर की हत्या

पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अबू मोहम्मदपुर में बीती रात एक आपराधिक घटना घटी. दरअसल देर रात को अपराधियों ने आगनबाड़ी सेविका को गोली मार कर हत्या कर दी.

मृतका की पहचान 40 वर्षीय राघोपुर निवासी इशरत परवीन के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार गोली इशरत के सर में लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद पुरे गाँव में तनाव बढ़ गया है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने मोर्चे को संभाला है लिहाज़ा पूरा गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मौके पर एएसपी अरविंद प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी ने बताया की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद हो सकता है. स्वजनों ने सौतेली माँ पर शक जताया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पिता ने की थी दो शादियां

गाँव के लोगों से मिली जानकारी इशरत के पिता स्व. मोहम्मद इस्लाम ने दो दो शादियां की थी. इशरत मोहम्मद इस्लाम की पहली पत्नी की संतान है. दूसरी पत्नी से भी एक बेटी है जो अभी पढाई कर रही है.

आये दिन संपत्ति को लेकर इशरत और उनकी सौतेली माँ में विवाद होते रहता था. कुछ दिन पहले उनदोनों के बिच बहस भी हुई थी.

स्वजनों ने इशरत की हत्या का में उनकी सौतेली माँ का हाथ बताया है. उनका कहना है की इशरत की संपत्ति की लालच में उनकी सौतेली माँ ने इशरत की हत्या करवा दी.

इशरत शादीशुदा है और वह गाँव में ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करती है.

विहिप के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बीजेपी सहित अन्य संगठनों ने आज खलारी बंद का किया आह्वान

Big Breaking- विधान सभा अध्यक्ष से तकरार मामले में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक जारी

0

विधान सभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच विवाद को समाप्त करने की कोशिश

Patna- विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तकरार के बाद विवाद को समाप्त करने की कोशिश तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा के विस्तारित भवन के बैठक चल रही है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री विजेंद्र यादव भी मौजूद हैं.

बता दें कि कल विधान सभा में लखीसराय हत्या कांड मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच तीखी बहस हो गयी थी.   इस दौरान मुख्यमंत्री की भाव-भंगिमा पूरी तरह आक्रामक थी, इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष बेहद असहज और लाजार नजर आएं.

इसके बाद मुख्यमंत्री एनडीए का अहम हिस्सा  भाजपा के साथ ही विपक्ष के भी निशाने पर हैं. राजद की ओर से मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही है. खुद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है, जबकि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगनानंद सिंह ने अलोकतांत्रिक व्यवहार बताते हुए पूरे देश के लिए शर्मनाक बताया है. जगदानंद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अब इस देश को तय करना होगा कि विधान सभा का संचालन कौन करेगा, क्या अब विधान सभा अध्यक्ष को डिक्टेट किया जाएगा.

देश के सामने संवैधानिक संकट, अब कौन चलायेगा सदन, मुख्यमंत्री या विधान सभा अध्यक्ष- जगदानंद सिंह

0

Patna-अब कौन चलायेगा सदन –  बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच तकरार पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश के सामने एक संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है.

दुनिया के स्तर पर ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा गया, अब सवाल तो यह खड़ा हो गया है कि विधान सभा को कौन चलाएगा, मुख्यमंत्री या विधान सभा अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने संसदीय मर्यादा को को तार-तार कर दिया है.

संविधान के अनुसार कार्यपालिका सर्वोच्च नहीं होता, सर्वोच्च सत्ता संविधान के पास होती है. विधान सभाध्यक्ष को हम सभी ने मिलकर बनाया है, लेकिन जिस शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री के द्वारा विधान सभा अध्यक्ष के लिए किया गया, वैसा बिहार और देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. पहले विधायक अध्यक्ष से अपनी बात कहने की गुजारिश करते थे, गुहार लगाते थें, लेकिन कल विधान सभाध्यक्ष नीतीश कुमार से गुहार लगाते नजरआए. नीतीश कुमार ने कल तंत्र की रक्षा की लोकतंत्र का नहीं, पुलिस एक्ट बनाने के बाद सरकार निरंकुश हो गई है. विधान सभा अध्यक्ष को खुद भी आत्म निरीक्षण करना चाहिए कि अब सदन कैसे चलेगा और सदन के अन्दर किसकी सर्वोच्चता होगी.

रिपोर्ट- शक्ति 

होली के रंग में डूबे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,  राज्यवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

0

होली के रंग और खुमारी में तराबोर हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Ranchi- होली के रंग में डूबे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन-विधान सभा परिसर से होली मिलन समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह होली के रंग में रंगे दिखे.

होली की खुमारी में डुबकी लगाते मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि विधानसभा की इस होली में आज काफी उत्साह देखने को मिला. हम सभी कितने खुश हैं इसका अन्दाजा आप हमारे चेहरे पर थोपे गए अबीर और लाल-पीले रंगों को देख कर लगा सकते हैं. आज हमने दल की दीवारों को तोड़कर एक दूसरे को गले लगाया. एक दूसरे को बधाइयां दी. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी  ही खुशियां घर-घर में हो, सभी वर्ग और समाज में खुशहाली आए.  मेरी ओर से पूरे झारखंड वासियों और देशवासियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप भी इस रंगों के त्योहार में डुबकी लगाएं पूरे सदन की ओर से बहुत-बहुत सारी शुभकामनाएं.

बता दें कि कोराना महामारी के कारण राज्य में दो वर्षों को होली का रंग फिका था. मजे की बात यह रही है कि इस बार विधान सभा के सत्र के दौरान ही होली का त्योहार आ गया. इसके कारण पक्ष हो या विपक्ष सभी होली के रंग में डूबे दिखे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह होली के रंग में दिखे.

रिपोर्ट- मदन 

जेल में मनेगी लालू प्रसाद यादव की होली, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा