16 नंबर नवनियुक्त सीएम भगवंत मान के लिए क्यों है खास
चंडीगढ़ : 16 नंबर नवनियुक्त सीएम भगवंत मान के लिए क्यों है खास- आम आदमी पार्टी के नेता
Highlights
भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ले लिया है.
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम पद की शपथ दिलाई.
इसके बाद भगवंत मान ने राज्य की जनता का आभार जताया.
शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहे.
समारोह को लेकर बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. यह समारोह शहीद भगत सिंह नगर जिले में स्थित खटकड़कलां गांव में हुआ. जो स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है.
16 मई 1992 को आयी थी पहली कैसेट
इस बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा कि भगवन मान ने शपथ लेने के लिए 16 मार्च का दिन ही क्यों चुना है. ऐसा कहा जा रहा है कि भगवंत मान का लकी नंबर 16 है और इसलिए वह इसी दिन शपथ ले रहे हैं. वो इस नंबर को खुद के लिए लकी मानते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मान की पहली कैसेट ‘गोभी दीए कच्चीए व्यापारणें आई’ साल 1992 में 16 मई के दिन ही रिलीज हुई थी. इसके अलावा उनकी कॉमेडी कैसेट ‘कुल्फी गर्मा गर्म’ इसी साल (1992) 16 दिसंबर को आई थी. जिससे उन्हें काफी सफलता मिली.
राजनीतिक जीवन में भी लकी नंबर है 16
मुख्यमंत्री भगवत मान के राजनीतिक जीवन से इस नंबर का लिंक जोड़ें तो पता चलता है कि साल 2014 में 16 मई को ही वो पहली बार संगरूर सीट से लोकसभा सांसद चुने गए थे. उनकी यह पहली चुनावी जीत थी, जो उन्हें 16वें लोकसभा चुनाव में हासिल हुई थी. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखा गया है. भगवंत मान ने 16वीं विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर चुनाव लड़ा है. उनकी पार्टी को इसमें 92 सीटों पर सफलता मिली है.
सुखराम उरांव ने की चक्रधरपुर को जिला बनाने की मांग, सीएम ने दिया ये जवाब