सासाराम : सासाराम में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च से निकाला और समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया। यह लोग दिनारा में कल यानी गुरुवार को हुए उपद्रव की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा व माले के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से यह आक्रोश मार्च निकला। सासाराम के कुशवाहा सभा भवन से यह आक्रोश मार्च निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पर जाकर प्रदर्शन किया। बाद में जिला प्रशासन को विज्ञापन सौंप कर दिनारा के बेलवईया कांड में गिरफ्तार दलितों के रिहाई की मांग की।
पुलिस प्रशासन ने दलितों पर अत्याचार किया – माले कार्यकर्ता
इन लोगों का कहना है कि कानून के प्रावधानों का हवाला देकर जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने दलितों पर अत्याचार किया है। उसके खिलाफ हमलोग गोलबंद हैं व गरीब भूमिहीनों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। बता दें कि कल हुए उपद्रव में सूर्यपुरा के थानाध्यक्ष का सिर फट गया था। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। वहीं पर्चा की जमीन को लेकर कई जख्मी हो गए हैं। उपद्रव के दौरान दिनारा थाना में जमकर तोड़फोड़ किया गया था व पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। इसके खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन आक्रोश समाज के रूप में निकाला जा रहा है। प्रदर्शन का नेतृत्व माले के जिला सचिव अशोक बैठा ने किया।
यह भी पढ़े : JDU के युवा नेता कुनाल ने कांग्रेस की ग्रहण की सदस्यता, मंत्री प्रेम कुमार पर किया कटाक्ष
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights