झरिया : मालगाड़ी की चपेट में आने से जीआरपी के एएसआई की दर्दनाक मौत

झरिया (धनबाद) : मालगाड़ी की चपेट में आने से जीआरपी के एएसआई की दर्दनाक मौत हो गई. एएसआई के दो भागों में शरीर बंट गया. मामला भागा रेलवे स्टेशन का है. घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच कर जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. घटना देर शाम की है.

संध्या 6 बजे जीआरपी के एएसआई व प्रभार प्रभारी 45 वर्षीय बबलू पाठक की दर्दनाक मौत हो गई. दो भागों में कटा हुआ सर धड़ से अलग हो गया था. स्थानीय लोगों ने इसे आत्महत्या बताया है. मौके पर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह जीआरपी पुलिस, घटना स्थल पर पहुंची. धनबाद रेलवे के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के आने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.

रेलवे पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन ने की ये मांग

रेलवे पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र हांसदा एवम महासचिव नवल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर रेलवे प्रशासन से मांग की है मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं परिवार के सदस्य को रेलवे में नौकरी दिया जाये. जरूरत पड़ने पर एसोसिएशन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा.

रोहतास जिले के रहने वाले थे मृतक बबलू पाठक

मृतक बबलू पाठक मूलत रोहतास जिले बिहार के रहने वाले हैं, उनके परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. भागा जीआरपी ने रेलवे ट्रेक से बबलू का सब हटा कर अपने कब्जे में ले लिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. फिलहाल जो रेलवे के क्वार्टर में रहते हैं, उसका ताला परिवार एवम उच्च अधिकारियों के आने के बाद ही खोला जाएगा.

रिपोर्ट: सचिन

Share with family and friends: