मेदिनीनगर: विधानसभा चुनाव से पहले पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नक्सलियों के छिपाए गए 994 गोलियों और एक राइफल को बरामद किया है, जिनमें से 80 गोलियां अमेरिका और सर्बिया की हैं।
पलामू के एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नितेश यादव, संजय यादव और इनताज अंसारी सहित पांच नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।
झरना पहाड़ के पास जमीन में दबे एक स्टील के केन में गोलियों को जंग से बचाने के लिए तेल में डुबोकर रखा गया था। यह स्थान बिहार से सटा हुआ है, और यदि नक्सली अपने मंसूबों में सफल होते, तो सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता था।
इस बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि चुनावी प्रक्रिया में नक्सली हिंसा की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया है।