Palamu: जिले के हुसैनाबाद में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने पर शुक्रवार को परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने जपला-छतरपुर मार्ग पर शव रखकर घंटों सड़क जाम कर दिया और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
Palamu: अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसके कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई। बाद में रांची रेफर किए जाने पर भी उसकी जान नहीं बच सकी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषी डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Highlights















