MUNGER : जमालपुर के रामपुर रेल कॉलोनी में बोरे में महिला का नरकंकाल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. डीएसपी सदर के अनुसार हत्या के बाद शव को केमिकल डाल बोरे में बंद कर फेंका गया इसकी भी जांच की जा रही है.

मुंगेर जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर रामपुर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र के झाड़ी में फेंके गए बोरे को जब कुत्तों का झुंड खींच खांच कर रहा था तो उसी दौरान बोरा के फटने से उसमे बंद नर कंकाल बाहर आ गया. डीएसपी सदर के अनुसार नरकंकाल के बाहर आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे तो कंकाल पूरी तरह डी कंपोज हो गया था. उन्हें नर कंकाल के लंबे बाल से पता चला कि वह कंकाल एक महिला का है.
केमिकल डालकर महिला के शव को बोरे में डाल दिया गया
मुंगेर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बोरे में बंद नर कंकाल पूरी तरह डी कंपोजर चुका है. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करने के बाद केमिकल डालकर महिला के शव को बोरे में बंद कर दिया गया है. जिस वजह से बॉडी पूरी तरह से डी कंपोज हो चुका है. कंकाल के लंबे बाल से पता चला कि कंकाल किसी महिला का है.
पुलिस ने जताई बाहर से भी शव फेंके जाने की आशंका
कंकाल का अंत्य परीक्षण भागलपुर मेडिकल कॉलेज में होता है इस कारण कंकाल को भागलपुर भेजा जा रहा है ताकि उसके बोन से डीएनए टेस्ट कर अनुसंधान को आगे बढ़ाया जा सके. साथ ही बताया कि अभी तक जमालपुर या उसके आसपास के थानों में कहीं भी कोई महिला या लड़की के लापता होने का मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस के अनुसार बाहर से लाकर भी कंकाल को डंप किया गया होगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें