पप्पू बोले, लालू यादव के नहीं रहने से गठबंधन का बिगड़ा माहौल

पप्पू का नीतीश को पूरा समर्थन, तेजस्वी से सीधा सवाल

22Scope News


GAYA : गठबंधन का बिगड़ा माहौल – जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बीजेपी के साथ-साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिह और उनके पुत्र सुधाकर सिंह के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है.उन्होने महागठबंधन में मचे घमासान के लिए सीधे-सीधे जगदानंद सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए पिता-पुत्र को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव के देश से बाहर होने की वजह से महागठबंधन में माहौल खराब हो रहा है.

महागठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टियों राजद और जदयू के नेताओं के इन दिनों जिस तरह से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी चल रही है, उसको लेकर पप्पू यादव खासे नाराज दिख रहे हैं..उन्होने पूरे मामले में एक बार फिर से नीतीश कुमार का बचाव करते हुए तेजस्वी यादव को कठघरे में खड़ा किया है.

गठबंधन का बिगड़ा माहौल – पप्पू यादव ने खोला जगदानंद सिंह के खिलाफ सीधा मोर्चा

पप्पू यादव खासतौर से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर सीधा हमला बोल रहे हैं.उन्होने कहा कि जगदानंद सिंह शुरू से ही लालू यादव और नीतीश कुमार की पार्टी के गठबंधन के पक्ष में नहीं थे और आज भी उनका रवैया वही है.उन्होने तेजस्वी पर भी सवाल उठाते हुए पूछा है कि पिता पुत्र पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

‘महागठबंधन बचाने के लिए पिता-पुत्र को पार्टी से निकालें तेजस्वी’

महागठबंधन में जारी घमासान के पीछे बीजेपी का भी

हाथ बताते हुए पप्पू यादव ने जगदानंद सिंह के पुत्र और

राजद विधायक सुधाकर सिंह के बीजेपी से लिंक का भी

जिक्र किया. उन्होने पिता-पुत्र से पूछा कि वो

बक्सर में किसानों का हाल जानने क्यों नहीं पहुंच रहे हैं.

‘बीजेपी के इशारे में पर रची गई महागठबंधन तोड़ने की साजिश’

पप्पू यादव ने अपने पुराने बयान को एक बार फिर

दोहराते हुए कहा कि नीतीश और तेजस्वी चुप हैं लेकिन दोनों की पार्टियों

के नेता गलतबयानी करते जा रहे हैं. इससे जनता का भरोसा टूट रहा है.

रिपोर्ट: प्रणव

Share with family and friends: