Paris Olympics: पुरुष हॉकी ओलंपिक 2024 के पूल बी मैच में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान हरमनप्रीत सिंह का रहा। उन्होंने दो गोल दागे। हरमनप्रीत ने पहला गोल पेनल्टी स्ट्रोक से किया और फिर दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर से दूसरा गोल किया।
Highlights
Paris Olympics: भारत को मिला एक और मेडल
वहीं भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने सहयोगी सरबजोत सिंह के साथ मिलकर आज भारत को एक और ओलंपिक मेडल दिलवाया। मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इस पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मनु भाकर को बधाई दी है।
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, ‘एक ओलंपिक में दो मेडल। शानदार मनु! ओलंपिक में देश को दूसरा पदक दिलाने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आपने अपने उम्दा प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है।