पटना. लोगों के बीच ईवीएम को लेकर जागरूकता लाने के लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है। पटना जिला समाहरणालय से डीएम चंद्रशेखर सिंह ने ईवीएम प्रदर्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, जो पटना जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे। जिला से एक-एक पदाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी भी क्षेत्र में ईवीएम प्रदर्शन वाहनों के साथ जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 22 दिनों तक चलेगा। सभी बूथों के लोकेशन तक पहुंचकर लोगों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में बताने-समझाने का लक्ष्य रखा गया है।
लोगों को जागरूक करेगा ईवीएम प्रदर्शन वाहन
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि लोगों के बीच ईवीएम और वीवीपैट के बारे में भ्रांतियों को दूर करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पटना जिले में लगभग 2900 मतदान भवन हैं, लगभग 4800 के असा पास मतदान केंद्र हैं और 14 विधानसभा क्षेत्र हैं। ये सभी वाहन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान भवन के लोकेशन में जाएंगे। वहां लोगों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जागरूक करेंगे। इस दौरान अगर किसी को ईवीएम से वोटिंग करके देखना होगा, तो वैसे लोग वोट कर के लाइव डेमो भी देख सकेंगे। यह कार्यक्रम पूरे जिले में 22 दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जागरूकता फैलाना है।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण
वहीं 26 जनवरी को लेकर पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि दर्शक दीर्घा भी बनाया गया है, ताकि आम लोग भी गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए आ पाएंगे। 14 विभाग का झांकी भी निकाला जाएगा। गांधी मैदान में प्रेड का भी अभ्यास किया जा रहा है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट