समुदाय को TB मुक्त बनाने को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

लखीसराय : लखीसराय जिले में टीबी जैसे संक्रमण वाली बीमारी से उन्मुलन के लिए सिर्फ वरीय पदाधिकारी ही नहीं बल्कि आशा कार्यकर्त्ता भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। आज हम एक ऐसे ही आशा कार्यकर्त्ता के बारे में बात कर रहे हैं जो एक-दो नहीं बल्कि 50 लोगों को टीबी जैसे बीमारी से इलाज के द्वारा निजात दिलवा चुकी है और आज भी इस दिशा में कार्य कर रही है। इस आशा कार्यकर्त्ता का नाम पप्पी कुमारी है जो लखीसराय जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पत्नेर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर कार्य कर रही है।

समुदाय को TB मुक्त बनाने को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

समुदाय को TB मुक्त बनना उनकी दृढ संकल्प है – आशा पप्पी कुमारी

आशा कार्यकर्त्ता पप्पी कुमारी अपने क्षेत्र में गृह भ्रमण कर समुदाय को अन्य बीमारी के साथ-साथ मुख्य रूप से टीबी से बचाव के लिए जागरूक करती रहती हैं। अगर भ्रमण के दौरान उन्हें कोई संदिग्ध दिखता है तो उसे जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाती हैं। जांच के बाद अगर उस व्यक्ति में टीबी के लक्ष्ण पाए जाते हैं तो फिर उसे इस बीमारी से निजात पाने हेतु दवा भी दिलने में मदद करती हैं। साथ ही उस मरीज को नियमित जांच के लिए भी केंद्र तक लेकर जाती हैं। पतनेर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर भी इलाज के लिए आए हुए किसी मरीज में उन्हें टीबी बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ती है तो उसे भी वो जांच के साथ इलाज में पूरी मदद करती है। इस संबंध में आशा पप्पी कुमारी कहती हैं कि समुदाय को टीबी मुक्त बनना उनकी दृढ संकल्प है।

यह भी पढ़े : 205वां अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन…

यह भी देखें :

विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट