वर्ल्ड एलीफैंट डे के बीच चांडिल में हाथियों से दहशत में लोग

वर्ल्ड एलीफैंट डे

चांडिल. एक तरफ दलमा वाइल्ड सेंचुरी में वर्ल्ड एलीफैंट डे मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चांडिल अनुमंडल वासी गजों से परेशान है। हाथी सेंचुरी से निकलके चांडिल ईचागढ़ कुकड़ू क्षेत्र में डेरा डाल देता है। शाम ढलते ही गजों का झुंड गांव और शहरी क्षेत्र में विचरण करते देखा जाता है।

वर्ल्ड एलीफैंट डे पर गजों से लोग परेशान

रविवार की रात दलमा वन्य प्राणी से दो बजे के आसपास भोजन की तलास में हाथी मस्जिद महौला से माठिया गली होते हुए गागोडीह जंगल की ओर निकले। रात में बिजली के गर्जन के साथी बारिश और कुत्ता के भोकने से शहरी लोगो को पाता ही नहीं चला कि हाथी का झुंड भोजन की खोज में गली से गुजर रहा है। सुबह जब लोग सीसीटीवी फुटेज देखा तो उनके होश उड़ गए। इस संबंध में चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा को जानकारी दी गयी।

चांडिल से विजय कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: