सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी के पहल पर शुरू हुआ कार्य
कटिहार : बिहार के कटिहारवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब धरातल पर उतर रही है। दरअसल, जिले के गौशाला चौक के पास रेलवे गुमटी पर आर.ओ.बी निर्माण से लोगों को जाम से निजात मिलने वाला है। बार-बार जनप्रतिनिधियों के पुल बनाने के वादाखिलाफी से स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुल बनाने की मांग को लेकर स्थानीय सांसद और विधायक से कई बार गुहार लगाई लेकिन नतीजा शून्य निकला था।
सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने पुल बनाने के कार्यभार को संभालते हुए जनता के समक्ष आकर कहा कि चुनाव से पहले ही लोगों ने उन्हें इसे पूरा करवाने की मांग को रखा था और अब इसका कार्य शुरू करवा कर उन्हें बेहद संतुष्टि हो रही है। इस दौरान सांसद ने कहा यह आर.ओ.बी बन जाने से कटिहार के बहुत बड़ी आबादी को लाभ पहुंचेगा।