जमशेदपुर : जमशेदपुर में विदेश से आने वाले कई लोग सर्विलेंस विभाग को कोविड जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इससे कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है. बाहर से आने वाले कुछ लोगों के द्वारा मोबाइल नंबर ही बंद कर लेने या सर्विलेंस ऑफिस का फोन नहीं रिसीव करने से उनकी परेशानी बढ़ गई है. वहीं इतना ही नहीं यूएसए आए कदमा निवासी की जांच सैंपल देने के लिए सर्विलेंस ऑफिस बुलाया गया. सर्विलांस विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने कार्यालय आने से इंकार कर दिया. कार्यालय आने पर महिला स्टाफ से उलझ गए.
आक्रोश में उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की और सैंपल दिया. इस दौरान वह आक्रोशित हो गए और सैंपल का ट्यूब लेकर चले गए. साथ-साथ अपना नाम को भी मिटा दिया. सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने इसकी सूचना प्रशासन और थाना को दी. एसीएमओ डॉक्टर साहिर पाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अगर लोग इस तरह का रवैया अपनाएंगे तो महामारी से जीत पाना मुश्किल होगा. बाहर से आने वाले लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन उसमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो जांच नहीं कराना चाहते. जबकि जांच उनके और परिवार के लिए जरूरी है.
रिपोर्ट : लाला जबीं