पटनाः लालू के हनुमान कहे जाने वाले और राबड़ी परिवार के वर्तमान में सबसे करीबी एमएलसी और राजद के कोषाध्यक्ष सुनील सिंह की अमित शाह के साथ मुलाकात की ये तस्वीर जब से वायरल हुई है, कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, कयास क्यों लगाये जा रहे हैं, उसे जानने के लिये ये समझना जरूरी है कि सुनील सिहं आखिर इतने खास क्यों हैं?
लालू के हनुमान की अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर वायरल
तो आपको बता दें कि सुनील सिहं साल 2003 से ही बिहार स्टेट मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड बिस्कोमान के अध्यक्ष पद पर आसीन है, लेकिन उससे भी बड़ी उनकी पहचान ये है कि जून 2020 में सुनील सिहं आरजेडी से एमएलसी चुने गये, और इतना ही नहीं ये लालू परिवार के इतने खास भरोसेमंद लोगों में से है कि इन्हें राजद के कोषाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी दी गयी है.
कहा तो ये भी जाता है कि जब से राबड़ी देवी का अपने भाइयों साधू यादव और सुभाष यादव से मनमुटाव हुआ उसके बाद से राबड़ी देवी इन्हें ही अपना भाई मानती है, और हर राखी पर राखी बांधती है, यही कारण है कि सुनील सिंह भी लालू परिवार से मिली हर जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता से निभाते हैं चाहे वो अधिवेशनों या कार्यक्रर्मों की जिम्मेदारी हो या फिर आय व्यय का हिसाब हो.
लालू के हनुमान की अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर वायरल
ऐसे में लालू के खास करीबी शख्सियत का गृह मंत्री अमित शाह से मिलना सवालों के घेरे में है, सवाल इस बात को लेकर हैं कि क्या कोई नये समीकरण की खिचड़ी पक रही या फिर जिस तरह से केन्द्रीय एजेंसियों ने पूरे लालू परिवार को अपने राडार पर ले रखा है, उसे लेकर वो दूूत की भूमिका में केन्द्रीय गृहमंत्री तक कोई संदेशा पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, बहरहाल ये मुलाकात सहकारिता को लेकर हुई है, या फिर इसके कुछ और नये परिणाम सामने आयेगें ये तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा.