Nirsa : निरसा के इसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समीप ख़डी ट्रक में पिकअप वैन ने
जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण पिकअप वैन में उपचालक की सीट पर बैठे युवक की मौत हो गई।
टक्कर के बाद चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एवं निरसा पुलिस मौके पर पहुंची तथा पिकअप वैन में फसे व्यक्ति
को किरान के माध्यम से बाहर निकाल उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोग एवं मुखिया प्रतिनिधि सपन नाग ने बताया की मुगमा एरिया आफिस के समीप
धनबाद से बराकर जाने के क्रम में पिकअप वैन ने खड़ी ट्रक के पीछे में जोरदार टक्कर मार दिया।
यह तो किस्मत अच्छी थी की ट्रक में गीरिसिंग का काम कर रहा मिस्त्री बच गया।
पिकअप वैन के सह चालक की सीट में बैठा व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई।
Report : Sandeep Kumar Sharma