Paris Olympics से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट के नाम पीएम मोदी का भावुक पोस्ट…

Paris Olympics

Ranchi Desk : चैंपिनय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) खेल से बाहर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनेश फोगाट के लिए अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें पीएम मोदी ने लिखा है कि विनेश आप चैंपियनों में भी चैंपियन हैं। आप देश का गौरव हैं। प्रत्येक भारतीय के लिए आप एक प्रेरणा हैं।

Paris Olympics : आप मजबूत होकर वापस आओ, हम सब आपके पक्ष में हैं

आज का झटका दुख देता है। काश मेरे इन शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जोकि मैं अनुभव कर रहा हूं। मुझे पता है कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। आपने हमेशा चुनौतियों का डटकर सामना करना आपका स्वभाव रहा है। आगे उन्होंने विनेश फोगाट को कहा कि आप मजबूत होकर वापस आओ, हम सब आपके पक्ष में हैं।

ओवरवेट के कारण बाहर हुई विनेश फोगाट

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अपनी कड़ी मेहनत के बाद विनेश फोगाट कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने से पहले विनेश ने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और विश्व की नं वन खिलाड़ी को हराकर सनसनी मचा दी थी। गोल्ट मेडल से वो बस एक ही कदम दूर थी कि इसी बीच उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के वजह से उन्हें ओलंपिक से बाहर कर दिया गया।

Share with family and friends: