‘कोलकाता की घटना से दहशत में हैं PMCH के डॉक्टर’

'कोलकाता की घटना से दहशत में हैं PMCH के डॉक्टर'

पटना : कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में डॉक्टर के रेप के बाद हत्या कर देने जाने के बाद अब पीएमसीएच के भी डॉक्टर दशहत के माहौल में जी रहे हैं। पीएमसीएच का कैंपस पूरी तरीके से खुला हुआ है। ना तो वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था है और नहीं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है। वैसे में वहां के डॉक्टर लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सरकार हमें प्रोटक्शन दें।

वहीं इसको लेकर जमुई से लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने बंगाल सरकार और सीएम ममता बनर्जी पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद पीएमसीएच के डॉक्टर दशहत में हैं। ऐसे में हम उनको समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि बंगाल की तरह घटना यहां ना घटे इसको सुनिश्चित करें। वहीं इसके साथ वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसे बनाने की बात पर कहा कि अभी हमको इतनी जानकारी नहीं है। लेकिन केंद्र की सरकार ने जो बिल लायी है वह बिल्कुल सकारात्मक बिल है।

यह भी पढ़े : कोलकाता की घटना पर मांझी ने कहा- राज्य सरकार पूरी तरह से फेल

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: