Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

[iprd_ads count="2"]

सिंदरी अंचल के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा बाजार में दिलीप ज्वेलरी में हुई चोरी की घटना को सुदामडीह पुलिस ने सुलझा लिया है। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का खुलासा

बता दें कि, गिरफ्तार अपराधियों के पास से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर, ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है, जिनमें से दो ओमप्रकाश कुमार और अविनाश कुमार ताती के खिलाफ गिरिडीह के निमियाघाट थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना में शामिल एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट