Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Koderma में अधजला शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

Koderma : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब अहले सुबह महतो आहर-जौगी मार्ग पर सड़क किनारे एक अधजला शव बरामद हुआ। राहगीरों ने जब अधजले शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चंदवारा थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें- Palamu Murder : महिला ने पहले पति को टांगी से काटा फिर शव को सेप्टिंक टैंक में डाला, खौफनाक घटना से कांप जाएगी रुह… 

Koderma : घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़
Koderma : घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़

Koderma : घटनास्थल से मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट और मोबाइल बरामद

पुलिस को घटनास्थल से शव के पास एक टूटा हुआ मोटरसाइकिल नंबर प्लेट और एक मोबाइल फोन भी मिला। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो मोटरसाइकिल नंबर से उसकी पहचान अजय साव के नाम से हुई, जो कि इस समय घायल अवस्था में एक निजी क्लीनिक में इलाजरत पाया गया।

ये भी पढ़ें- Ramgarh Crime : चोर मचाए शोर! चोरी के गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार… 

हत्या की जताई जा रही आशंका

Koderma : जांच में जुटी पुलिस
Koderma : जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रतीभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्लीनिक पहुंचकर अजय साव से पूछताछ की। अधजले शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को शव के गले पर गला दबाने के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Jamtara : चौकीदार बहाली प्रक्रिया विवादों के घेरे में, हाईकोर्ट में रिट याचिका दर्ज… 

यह भी आशंका है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई हो। पुलिस फिलहाल दो प्रमुख बिंदुओं पर जांच कर रही है– एक, अजय साव की इस पूरी घटना में भूमिका क्या है, और दो, अधजले शव की असल पहचान क्या है।

Koderma : मामले की जानकारी देता व्यक्ति
Koderma : मामले की जानकारी देता व्यक्ति

ये भी पढ़ें- Bokaro में काल बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की दर्दनाक मौत कई मवेशी मरे… 

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल

अजय साव की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है, लेकिन उसके बयान और मोबाइल कॉल डिटेल्स के माध्यम से पुलिस पूरे घटनाक्रम की परतें खोलने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें- Simdega : कोलेबिरा में जंगल से अधजले व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस 

मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण इस रहस्यमयी घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस गुत्थी का पर्दाफाश किया जाएगा।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe