मेडिकल कैंप में पुलिस अधिकारी और जवानों की हुई जांच

गुमला : गुमला पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. यह मेडिकल कैंप एसपी डॉक्टर एहतेशाम बकारिब एवं सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार के प्रयास से किया गया. इस मेडिकल कैंप में सीआरपीएफ 218 बटालियन के डॉक्टर के. भरनिधर के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की जांच की गई, जहां निशुल्क दवाई व सुझाव दी गई.

22Scope News

इस अवसर पर जवानों का हाल-चाल एसपी के द्वारा लिया गया. एसपी ने कहा कि हर संभव उन्हें सहायता की जाएगी. जवान सुरक्षित रहने पर ही पुलिस का काम बेहतर होगा. एसपी डॉक्टर एहतेशाम बकारीब ने कहा कि सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को इस तरह के मेडिकल चेक अप निमित्त रूप से किया जाएगा. जहां पुलिस पदाधिकारी जवानों को बेहतर इलाज की जायेगी. उन्होंने मेडिकल कैंप लाभ लेने के लिए पुलिस को आगे आने का आह्वान किया.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस के पदाधिकारी व जवान ने मेडिकल चेक अप में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों की जांच करवाया. मेडिकल चेक अप के आयोजन से पुलिस के जवान खुश नजर आए.

रिपोर्ट : रणधीर

विलय के समय से ही निर्वाचन सेवा के पदाधिकारी माने जाएंगे प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *