Ranchi : राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार में आज अचानक रांची पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने सभी वार्डो और बैरको की बड़ी सघनता के साथ जांच की गई। पुलिस और अधिकारियो ने सभी वार्डों के साथ ही कैदियों की भी बारीकी के साथ जांच अभियान चलाया।
Ranchi : कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ
हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। इस छापेमारी टीम में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीसी वरुण रंजन, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सदर एसडीओ और एडीएम (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक सहित कई 150 से ज्यादा पुलिस के जवान मौजूद रहे।
छापेमारी को लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव को ध्यान में रखते हुए होटवार जेल में छापेमारी की गई है।