रांचीः सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी छोटू कुजूर के घर कुर्की जब्ती के लिए पुलिस पहुंची. छोटू कुजुर कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद से ही छोटू कुजुर फरार चल रहा है. घर की कुर्की जब्ती के लिए डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची. आरोपी छोटू कुजुर लगभग एक साल से फरार है. 30 मई 2022 को कमल भूषण की हत्या रातू रोड स्थित गैलेक्सी माॅल के पास अपराधियों ने गोली मारकर की थी. हत्या कि जिम्मेदारी छोटू कुजूर ने ली थी.
कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर के घर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची पुलिस
- Advertisement -