डिजीटल डेस्क : Kannauj में सियासी पारा अचानक हाई हो गया है। यहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने खुद ही चुनाव लड़ना तय किया है और गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं। साथ ही दूसरी ओर भाजपा के निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक का भी यहां से गुरूवार को ही नामांकन करने करने का कार्यक्रम तय है। गुरूवार को दोनों प्रमुख परस्पर विरोधी दलों के प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर इलाके में सियासी पारा हाई बना हुआ है।
कन्नौज में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने नामांकन से पहले ही प्रतिपक्षी खेमे को लेकर तीखी टिप्पणी की। बोला कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की सोच पाकिस्तानी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की विचारधारा पाकिस्तानी है और अखिलेश के कन्नौज से प्रत्याशी बनने के बाद यहां लोकसभा का चुनाव पूरी तरह से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच सरीखा होगा।
कन्नौज में तेज प्रताप लड़ते तो मैच भारत-नेपाल सरीखा होता
सुब्रत बोले कि लड़ाई रोचक होगी और रोमांचक मुकाबले में हमेशा की ही तरह जीत भारत और भाजपा की ही होगी। इसमें लोगों को भरपूर आनंद आने पाला है और आखिरी क्षण तक लोग इस मैच को टकटकी लगाकर देखेंगे। सभी की धड़कनें बढ़ी हुई रहेंगी। कन्नौज में भाजपा के खिलाफ ऐन समय पर सपा की ओर प्रत्याशी बदले जाने पर सीधे तौर पर तो भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने टिप्पणी नहीं की लेकिन बोले कि पहले घोषित सपा प्रत्याशी अपेक्षाकृत कमजोर थे।
उन्होंने आगे कहा कि नेता ने कहा कि सपा की ओर से कन्नौज से तेज प्रताप सिंह यादव लड़ते तो लोकसभा चुनाव रूपी यह मैच नेपाल और भारत के बीच के क्रिकेट मैच सरीखा होता। अब अखिलेश यादव आ रहे हैं तो मैंच हिंदुस्तान-पाकिस्तान की तरह होगा और नतीजा हर हिंदुस्तान प्रेमी की आकांक्षाओं वाला होगा।
अखिलेश देश का सबसे बड़ा सांप्रदायिक चेहरा : सुब्रत पाठक
Kannauj के भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया को घोर सांप्रदायिक बताया। बोले कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा संप्रदायिक चेहरा हैं, जिन्होंने आतंकवादियों को छोड़ने की सिफारिश की थी। इनके समय में किस प्रकार से दंगे होते थे, सभी ने देखा है। दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर शरण दिया जाता था। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का जिक्र किया।
बोले कि विशेष समुदाय के माफिया के घर पर जाना आतंकवाद को बढ़ावा देना नहीं तो और क्या है। अगर अखिलेश की सरकार आ गई तो एक मुख्तार मरा है तो आगे और ना जाने कितने मुख्तार निकलेंगे। सपा वाले उनको पैदा कर देंगे और उनके ऊपर हाथ रख देंगे। यही तो अभी तक किया है। मुख्तार कैसे पैदा हो गया, क्यों अतीक पैदा हो गया। वजह देखिएगा तो सब इन्हीं (सपा वालों) के कारण से हुआ है। इन्हीं के संरक्षण में हुआ है। अब उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें विदाई देने का काम करेगी। kannauj
Kannauj में भाजपा प्रत्याशी ने अखिलेश पर साधा निशाना
कन्नौज में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया के खिलाफ इस्तेमाल अपनी कड़ी शब्दावली पर अपने को बाद में संयत किया। फिर बोले कि सपा नेता अखिलेश यादव की विचारधारा पाकिस्तानी है और पाकिस्तान का मतलब मेरा किसी देश विशेष से नहीं बल्कि पाकिस्तान मतलब आतंकवादी वाली सोच से है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान का मतलब भ्रष्टाचार, पाकिस्तान का मतलब हत्यारा, पाकिस्तान का मतलब लुटेरा है। kannauj kannauj kannauj
जिस प्रकार से पाकिस्तान में 75 वर्षों में हिंदुओं की आबादी समाप्त कर दी गई, 14-15 साल की बच्चियों का निकाह 70 साल के लोगों से कराकर उनपर अत्याचार किया गया, जो कुछ पाकिस्तान में हो रहा है वो हम देखते नहीं हैं क्या? कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि वैसी पाकिस्तान सोच इनकी (अखिलेश यादव) भी झलकती है।
Highlights