उपेंद्र की बैठक से चढ़ा सियासी पारा, जेडीयू ने दी चेतावनी

PATNA : जेडीयू के बीच चल रहे घमासान के बीच अब उपेंद्र कुशवाहा ने उन नेताओं की बैठक बुलाई है जो जेडीयू से बगावत कर रहे हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ हुंकार भरने के बाद संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे. पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में आयोजित दो दिवसीय बैठक में जेडीयू के उन नेताओं को बुलाया गया है जो पिछले कुछ दिनों से जेडीयू से खफा चल रहे हैं. इधर जेडीयू की ओर से उपेंद्र कुशवाहा के बैठक को इल्लीगल करार देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है.


जेडीयू में अपना हिस्सा मांग रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा

जेडीयू में बगावती सुर बोलने वाले उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ सप्ताह में लगातार नीतीश कुमार से सवाल कर रहे हैं और आरजेडी से डील का सवाल उठा रहे हैं. कुशवाहा ने कई बार नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की नीतियों और निर्णयों पर सवाल किया है. इसके बाद जेडीयू ने भी उन्हें सख्त संदेश दे दिया है कि कुशवाहा अगर जदयू से बाहर जाना चाहते हैं तो वे स्वतंत्र हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा लगातार जदयू में अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं. जदयू पर उनका भी अधिकार है. उन्हें सिर्फ नाम का अध्यक्ष बनाया गया. कोई अधिकार नहीं दिया गया.

बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल, इस पर रहेगी सबकी नजर

पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में होने वाली इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा अपने बगावती तेवर में जदयू के कौन से बागी नेता उनके साथ आते हैं इस पर सबकी नजर रहेगी. कुशवाहा ने अपनी इस बैठक के लिए जदयू के सभी नेताओं को एक सार्वजनिक पत्र भी जारी किया था. उसमें उन्होंने लिखा था कि प्रिय साथियों, हमारी पार्टी अपने आंतरिक कारणों से रोज और रोज कमजोर होती जा रही है.

Share with family and friends: