प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
पटना : बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे एक्शन मोड में हैं। इसको लेकर बीजेपी तैयारियों को लेकर रणनीति बना रही है। चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सबसे उपर नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, फिल्म स्टार, भोजपुरी स्टार और गायक आदि कुल 40 नाम घोषित किए हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि पीएम मोदी का पहला दौरा चुनावी साल में 24 अक्टूबर को होगा। 24 अक्टूबर को समस्तीपुर के कपूरी ग्राम से चुनावी सभा का आगाज करेंगे। इसके बाद बेगूसराय जाएंगे। इसके साथ ही साथ 30 अक्टूबर को छपरा और मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर कसां तंज
इसके साथ-साथ दिलीप जायसवाल में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि महागठबंधन के अंदर पूरी तरह टूट है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रत्याशी उतार दिया।
ये भी पढ़े : केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के बयान से गरमायी बिहारी की राजनीति, मुसलमानों और बुर्का को लेकर की विवादित टिपण्णी
विवेक कुमार की रिपोर्ट
Highlights